श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद दीपक चहर को धोनी ने किया था ये मैसेज

Liberal Sports Desk : जुलाई महीने में भारत की युवा टीम श्रीलंका के दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने गई हुई थी भारतीय टीम ने सबसे पहले वनडे श्रृंखला श्रीलंका में जाकर खेली भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा था और उस मुकाबले पूरी तरह से हार की कगार पर पहुंच चुकी थी भारतीय टीम की हार को जीत में टीम इंडिया के खिलाड़ी दीपक चहर ने बदल दिया था। उन्होंने शानदार 69 रनों की पारी खेली डाली थी। उस जीत के बाद चारों तरफ दीपक शहर की बल्लेबाजी की तारीफ हुई थी। लेकिन अब दीपक चहर ने एक ऐसा खुलासा किया है जो सब जानना चाहते हैं।

मैच खत्म होने के बाद दीपक चहर को आया था महेंद्र सिंह धोनी का मैसेज

दीपक चहर ने उस मैच में भुवनेश्वर कुमार के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी थी। दीपक चहर ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खुलासा किया है दीपक चहर ने बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी का मैच खत्म होने के बाद उन्हें मैसेज आया था और महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था बहुत अच्छा खेला।

दरअसल दीपक चहर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आईपीएल में जब उन्हें पुणे की टीम में खरीदा गया था तो उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर टीम में चुना गया था जो आक्रामक बल्लेबाजी कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मुझे एक बार महेंद्र सिंह धोनी से भी ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था।

MUST READ