बल्ले से खामोश रहने के बावजूद विराट कोहली ने लॉर्ड्स में अपने बल्ले से बना दिया यह रिकॉर्ड

Liberal Sports Desk : भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में विराट कोहली की शानदार कप्तानी की बदौलत और गेंदबाजों के प्रदर्शन के बल पर 151 रनों से इंग्लैंड को हराते हुए लॉर्ड्स टेस्ट को अपने कब्जे में कर लिया। विराट कोहली की कप्तानी की लॉर्ड्स टेस्ट में जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। लेकिन बल्ले से विराट कोहली टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर सके और पहली पारी में 42 रन बनाए और दूसरी पारी में 20 रनों की पारी खेली। और कुल मिलाकर इस टेस्ट मैच में विराट ने 62 रन बनाए। इसके बावजूद विराट कोहली ने अपने बल्ले से एक रिकॉर्ड बना दिया है।

दरअसल 1990 के बाद से विराट कोहली भारत के ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 50 से अधिक रन बनाए हैं। विराट कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 1990 में लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 50 रन बनाए थे इस प्रकार से विराट कोहली ने फ्लॉप होने के बाद भी यह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली अपने बल्ले से अच्छे लग रहे थे लेकिन 42 रनों के स्कोर पर विराट कोहली अपना विकेट गंवा बैठे। जब विराट कोहली पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहे तो लग रहा था कि विराट के बल्ले से आज शतक देखने मिलेगा। लेकिन विराट कोहली रॉबिंसन का शिकार बन गए। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि लीड्स टेस्ट में विराट कोहली अपने बल्ले से करिश्मा जरूर करेंगे।

MUST READ