500 करोड़ कमाने को बेताब गदर 2 : इधर सनी पर कर्ज, बंगला होगा नीलाम
सनी देओल की ब्लाकबस्टर फिल्म गदर 2 ने इन दिनों गदर मचा दी है। फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और जल्द ही यह 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार सकती है। लेकिन सनी देओल को बड़े दिनों बाद यह कामयाबी मिली है। इससे पहले उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई थीं। नतीजा यह हुआ कि उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा। बैंक से लिए करोड़ों के लोन को चुकाने में भी सनी देओल असफल रहे। अब एक बैंक ने सनी देओल के बंगले को नीलाम करने का फैसला ले लिया है। उनका मुंबई के जुहू इलाके में सनी विला है। इस घर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा से भारी भरकम राशि लोन में ली थी। वह बैंक से लिए 56 करोड़ चुकाने में असफल रहे। ऐसे में बैंक ने इस बंगले को नीलाम करने का विज्ञापन जारी कर दिया है। हालांकि दर्शकों को उम्मीद है कि सनी पाजी गदर 2 की कमाई से बैंक का ऋण चुका देंगे।