दिल्ली: 9 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना,पीड़ित परिवार से मिले राहुल कहा-राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है..

दिल्ली कैंट के नांगल गांव में 9 वर्षीय मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना सामने आई थी। जिसको लेकर लगातार मामला गर्माता जा रहा है। पीड़ित परिवार से मिलने राजनीतिक पार्टी के लोग भी पहुंचने लगे हैं इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जहां पीड़ित परिवार के साथ अपनी ही गाड़ी में बैठ कर मुलाकात की।

परिवार के साथ मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने परिवार से बात की है परिवार से पर न्याय मांग रहे परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और 1 इंच पीछे नहीं हटेगा। वही मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “माता पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं कि उनकी बेटी देश की बेटी न्याय की हकदार है और अन्याय के रास्ते में मैं उनके साथ हूं”।

बता दें कि पुलिस के द्वारा इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि हत्या के साथ पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है हालांकि अभी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है जिसके बाद मौत के असल कारण और मामले की हकीकत पूरी तरह से सामने आएगी घटना उस वक्त बताई जा रही है जब बच्ची श्मशान घाट में लगे वाटर कूलर से पानी लेने गई थी जिसके बाद ही उसकी मौत हुई वह इस मामले में बच्ची का जबरदस्ती अंतिम संस्कार कर दिया गया है जिसके बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया।

MUST READ