दिल्ली सरकार ने लाजपत नगर बाजार बंद करने का दिया आदेश, जाने क्यों
नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने दक्षिण दिल्ली में लोकप्रिय लाजपत नगर बाजार को अगले आदेश तक और सदर बाजार में रुई मंडी को छह जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक लोगो ने कोविड नियमों का उल्लंघन किया था, जिस चलते ये फैसला लिया गया। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से रविवार को बाजारों को बंद करने का आदेश जारी किया गया।

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट, दक्षिण पूर्व जिला, पद्माकर राम त्रिपाठी ने एक आदेश में कहा कि, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में कोविड-उपयुक्त व्यवहार प्रवर्तन टीमों द्वारा एक निरीक्षण किया गया था, जिसमें दिशानिर्देशों का “सकल उल्लंघन” देखा गया था। DDMA के आदेश में कहा गया है, “यह निर्देश दिया जाता है कि, उपरोक्त बाजार (लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट) को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए।”