हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में कुछ इस तरह की हो सकती है दिल्ली केपिटल की प्लेइंग 11
Liberal Sports Desk : आज आईपीएल के दूसरे चरण में 2 टीमें अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही हैं। एक टीम है दिल्ली कैपिटल और दूसरी है सनराइजर्स हैदराबाद। आईपीएल के दूसरे चरण में अब तक तीन मुकाबले खेल लिए गए हैं और अब आज दोनों टीमें आईपीएल के दूसरे चरण से अपने दूसरे चरण की अभियान की शुरुआत करेंगी। दिल्ली कैपिटल अंक तालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल के पक्ष में ज्यादा दिखाई दे रहा है क्योंकि आईपीएल के प्रथम चरण में दिल्ली कैपिटल ने अपने शानदार प्रदर्शन से अंक तालिका में यह स्थान हासिल किया है। लेकिन हैदराबाद भी वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में इस रिपोर्ट में हम दिल्ली कैपिटल की क्या प्लेइंग इलेवन होगी इसकी जानकारी दे रहे हैं।
कुछ इस तरह की प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दिल्ली कैपिटल की टीम
सलामी बल्लेबाज़ :
दिल्ली कैपिटल की सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो पृथ्वी शॉ और शिखर धवन यह दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के प्रथम चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग हर मैच में दिल्ली कैपिटल को एक ऐसी शुरुआत दी जिसके बाद मिडिल ऑर्डर अपना खेल खुलकर खेल पाया और दिल्ली कैपिटल लगभग कई मुकाबले जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर जगह बना पाई। पृथ्वी शॉ, शिखर धवन आईपीएल के प्रथम चरण में भी लगातार शानदार शुरुआत दिल्ली कैपिटल को देते हुए नजर आये थे ऐसे में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।
मिडिल ऑर्डर :
दिल्ली कैपिटल की मिडिल ऑर्डर के बात करें तो टीम में अब श्रेयस अय्यर वापस लौट चुके हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर अब मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। उनके आने से टीम में और मजबूती आएगी। टीम में श्रेयस अय्यर के बाद ऋषभ पंत स्टोइनिस जैसे बल्लेबाज मौजूद रहेंगे। इसके अलावा टीम में सिमरन हेतमायर भी मध्यक्रम में मौजूद रहेंगे जो टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल की गेंदबाजी बेहद मजबूत नजर आ रही है क्योंकि टीम में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे व आवेश खान खेलते हुए दिखाई देंगे। स्पिन विभाग की गेंदबाजी की करें तो अमित मिश्रा रविचंद्रन अश्विन खेलते हुए दिखाई देंगे टीम में अक्षर पटेल भी दिखाई दे सकते हैं। स्किन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनेगी कि नहीं यह कहना मुश्किल है क्योंकि अमित मिश्रा ने भी आईपीएल के प्रथम चरण में शानदार प्रदर्शन किया था और रविचंद्रन अश्विन ने भी ऐसे में अब यह ऋषभ पंत के ऊपर निर्भर है कि वह अक्षर पटेल को किस खिलाड़ी के स्थान पर टीम में शामिल करेंगे।
इस प्रकार हो सकती है दिल्ली कैपिटल की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत,मार्कस स्टोइनिस, सिमरन हेतमायर, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, आवेश खान