DC VS LSG: मार्क वुड के पंजे में फंसी दिल्ली कैपिटल की टीम

लखनऊ सुपरजाएंट्स और दिल्ली कैपिटल की टीम के बीच लखनऊ के मैदान पर आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल की टीम को 50 रनों से हराते हुए शानदार अंदाज में आईपीएल 2023 का आगाज किया है। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल की टीम के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में दिल्ली कैपिटल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।

लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम की ओर से मार्क वुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 डॉट गेंदे फेंकते हुए मात्र 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और दिल्ली कैपिटल की टीम की कमर तोड़कर रख दी। उन्होंने पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों के विकेट हासिल किए।

दिल्ली कैपिटल की टीम की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 48 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा राइली रूसो ने 20 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 16 रन बनाए। वही इससे पहले लखनऊ की टीम की ओर से बल्लेबाजी में काइल मेयर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 73 रन बनाए थे। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी।

MUST READ