ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों पर भड़के डेविड वार्नर, जानें क्यों मांगी टीम इंडिया के खिलाड़ियों से माफी !
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी टेस्ट में दोनों टीमों का शानदार खेल देखने को मिला और टेस्ट मैच का नतीजा ड्रा रहा जिसका श्रेय भारतीय टीम के बल्लेबाजों को जाता है पर इस टेस्ट मैच के दौरान कुछ विवाद भी सामने निकलकर आए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड सवालों के घेरे में आ गया। दरअसल सिडनी टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन स्टेडियम में बैठे ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणियों का प्रयोग किया जो की बिलकुल गलत है। फिर इस मैच के चौथे दिन भी कुछ दर्शकों ने एक बार फिर सिराज को अपशब्द बोले जिसके बाद सिराज ने इसकी शिकायत मैदानी अंपायर से की और मैच को रोकना पड़ा। कुछ देर के बाद ही पुलिस ने 6 लोगों को मैदान से बाहर भी भेज दिया था। इस मामले पर अब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी नाराजगी जताई है।
आपको बता दें की डेविड वार्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा – चोट के कारण पहले दो मैचों में बाहर रहने के बाद वापसी करके अच्छा मुझे लगा. मैच का नतीजा वैसा नहीं रहा, जैसा हम चाहते थे, लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट है. पांच दिन हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. लेकिन भारत को बधाई, जिसने शानदार वापसी की. यही वजह है कि क्रिकेट से हमें इतना प्यार है, यह आसान खेल नहीं है. अब ब्रिस्बेन में निर्णायक मैच पर नजर रहेगी और वहां खेलने का अलग ही मजा है.’इसी के साथ ‘मैं मोहम्मद सिराज और भारतीय टीम से माफी मांगना चाहता हूं, नस्लवाद या दुर्व्यवहार कहीं भी और कभी भी स्वीकार्य नहीं है. उम्मीद है कि दर्शक आगे से बेहतर बर्ताव करेंगे.’
इसी विवाद पर भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी निराशा जताते हुए कहा था की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को उन लोगों पर कड़ी करवाई करनी चाहिए जिन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को अपशब्द बोले क्योंकि ऐसे लोग मैदान पर खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने आते है और मैच का मजा भी खराब कर देते हैं। गंभीर ने कहा था की बोर्ड को ऐसे सख्त कदम उठाने की जरूरत है जिसके बाद कोई भी दर्शक दोबारा ऐसी हरकत करने की कोशिश ना करे। अब देखने वाली बात होगी की अंतिम टेस्ट मैच में किस तरीके का महौल देखने को मिलता है, दर्शकों को अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना होता है ना की उन्हें गालियां देना, गंभीर ने बोला – अगर ऑस्ट्रेलिया के दर्शक भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट नहीं कर सकते तो उन्हें गलत भी ना बोले।
ऑस्ट्रेलिया में ये चीज़ें पहली बार देखने को नहीं मिली है, बहुत बार ऐसा हो चूका है की वहां के दर्शक विरोधी टीम के खिलाड़ियों को गलत बोलते हैं। सिडनी टेस्ट में अगर दर्शकों के विवाद को छोड़े तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टीव स्मिथ भी पीछे नहीं रहे। टीम पेन ने भी अश्विन को बल्लेबाजी के दौरान विकेट के पीछे से तंग करने की कोशिश की, वहीं स्मिथ ने भी पिच के ऊपर रिषभ पंत के बैटिंग मार्क हटाने की कोशिश की जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई। अब देखना होगा अंतिम टेस्ट मैच में कैसा खेल देखने को मिलता है और सीरीज पर किसका कब्जा होता है।