LSG के लिए बजी खतरे की घंटी, स्टार तेज गेंदबाज के खेलने पर बना संशय
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मोहसिन खान को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। आपको बता दें जहां एक ओर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मुकेश चौधरी के चोटिल होने पर एक बड़ा झटका लग सकता है तो कुछ लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के हाल भी इसी तरह से है। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान भी चोटिल हैं और इस वजह से वह अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं। वह केवल बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो लखनऊ की टीम के लिए भी है एक बड़ा झटका होगा।
पिछले सीजन मोहसिन खान ने की थी लखनऊ के लिए दमदार गेंदबाजी
मोहसिन खान की बात की जाए तो मोहसिन खान को पिछले साल ही लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया था और उनका प्रदर्शन बेहद दमदार रहा था। उन्होंने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था जिसमें ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के फाफ डुप्लेसी को भी उन्होंने आउट किया था। अब अगर वह गेंदबाजी नहीं करते हैं और टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो लखनऊ की टीम के लिए यह एक बड़ा झटका होने वाला है।