डेल स्टेन ने बताया उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कौन सा विकेट रहा सबसे यादगार

Liberal Sports Desk : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को लंबे इंतजार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। डेल स्टेन ने संन्यास का ऐलान करने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने यह बताया है कि कौन सा विकेट उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सबसे यादगार रहा।

डेल स्टेन ने कहा कि मेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का सबसे यादगार विकेट मेरा पहला टेस्ट मेरे लिए सबसे यादगार रहा है। दक्षिण अफ्रीका की एक क्रिकेट मैगजीन से बात करते हुए डेल स्टेन ने कहा कि हमेशा अपना पहला टेस्ट विकेट याद रखूंगा। आपको बता दें डेल स्टेन ने अपना पहला टेस्ट विकेट ट्रेस्कोथिक के रूप में लिया था और उन्होंने ट्रेसकोथिक के स्टंप उखाड़ दिए थे उस गेंद की गति इतनी तेज थी कि गेंद ट्रेसकोथिक का बल्ला आने से पहले ही स्टांप को उड़ाते हुए तीसरी स्लिप में जा गिरी थी।

डेल स्टेन ने अपने पहले टेस्ट विकेट के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने जिस तरह से माइकल वॉन के मिडल स्टंप से क्लीन बोल्ड किया था वह भी खाश रहेगा। एक तेज गेंदबाज के लिए इससे बेहतर शुरुआत और कोई नहीं हो सकती है।

डेल स्टेन का अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद शानदार रहा है। डेल स्टेन दक्षिण अफ़्रीका के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। 2014 में जब डेल स्टेन को चोट लगी थी उसके बाद से ही डेल स्टेन के अंतरराष्ट्रीय करियर में गिरावट आना शुरू हो गई थी। जिसके बाद डेल स्टेन खींचातानी करते हुए क्रिकेट खेलते रहे और लगातार चोटों से परेशान होकर उन्होंने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से 2019 में रिटायरमेंट ले लिया था। और मंगलवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

MUST READ