अश्विन को लेकर डेल स्टेन ने किया बड़ा दावा

Liberal Sports Desk :भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। उस सीरीज के लिए सभी खिलाड़ी भारत की तेज गेंदबाजी की बात कर रहे हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक बड़ा दावा किया है।

डेल स्टेन ने कहा रविचंद्रन अश्विन की फिरकी को समझना इंग्लिश गेंदबाजों के लिए होगा मुश्किल

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा है कि भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का बनकर साबित होंगे ऐसा उन्होंने इसलिए कहा है क्योंकि रविचंद्रन अश्विन में लगातार ज्यादा ओवर फेंकने की काबिलियत है। उन्होंने कहा कि रविचंद्रन अश्विन के सामने संघर्ष करते नजर आते हैं विदेशी बल्लेबाज।

डेल स्टेन ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम पर बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। इस लिहाज से टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होंगे।

रविचंद्रन अश्विन के पिछले कुछ विदेशी दौरों की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन ने लगातार एक शानदार गेंदबाजी की है ऐसे में डेल स्टेन के इस दावे में कहीं ना कहीं रविचंद्रन अश्विन के पिछले प्रदर्शन का भी बड़ा हाथ है।

MUST READ