CSK vs GT: ऋतुराज कर रहे पावरप्ले में प्रहार,गुजरात को मिली 2 सफलता

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले पावर प्ले में 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। इस वक्त पावरप्ले में ऋतुराज गायकवाड ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि तीसरे ओवर में ही मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड करके पहली सफलता दिला दी थी। लेकिन ऋतुराज गायकवाड और मोईन अली के इरादे वक्त कुछ और ही लग रहे थे। लेकिन खतरनाक दिख रहे मोईन अली को राशिद खान ने कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई।

6 ओवर खत्म होने तक जिस अंदाज में ऋतुराज गायकवाड बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 200 के आंकड़े तक भी पहुंच सकती है। क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को शुरुआत बड़ी ताबड़तोड़ मिल गई है और अभी चेन्नई के 8 विकेट बाकी हैं और बेन स्टोक्स जैसा बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आया है।

MUST READ