CSK VS GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को 5 विकेट से दी मात
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला गया। इस पहले मुकाबले में साल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराते हुए पहली जीत दर्ज कर ली है। गुजरात टाइटंस की टीम के सामने जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 179 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल के शानदार 36 गेंदों में 63 रनों की बदौलत 19.2 ओवर में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से शुभमन गिल के अलावा साईं सुदर्शन ने 22 विजय शंकर ने 27 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने भी ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। राहुल तेवतिया ने 14 और राशिद खान ने 10 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से युवा गेंदबाज राज्यवर्धन हंगरगेकर ने 4 ओवर में 36 रन देकर तीन सफलता हासिल की। तुषार देशपांडे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 3.2 ओवर की गेंदबाजी में 51 रन दिए और एक सफलता हासिल की। गुजरात टाइटंस की टीम ने आज इंपैक्ट प्लेयर के रूप में साईं सुदर्शन को बल्लेबाजी के लिए भेजा और उन्होंने 22 रन बनाए। तो वही चेन्नई सुपर किंग्स ने तुषार देशपांडे का इस्तेमाल इंपैक्ट प्लेयर के रूप में किया।