CSK vs GT:ऋतुराज गायकवाड की दमदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स का अच्छा स्कोर

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए हैं और गुजरात टाइटंस की टीम के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने मात्र 50 गेंदों में चार चौके और 9 छक्कों की मदद से 92 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने 7 गेंदों में 14 रनों की नाबाद पारी खेली।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ज्यादातर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। शिवम दुबे ने 19 रन बनाए। अंबाती रायडू ने 12 और मोईन अली ने 23 रनों की पारी खेली। गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से मोहम्मद शमी,अल्जारी जोसेफ और राशिद खान ने दो-दो सफलता हासिल की।

MUST READ