CSK को लेकर बोले आकाश चोपड़ा, कहा- मैनेजमेंट स्टार खिलाड़ियों को करे टीम से बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि अगले साले होने वाले आईपीएल 2021 के मेगा ऑक्शन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर देना चाहिए।

बता दें, आईपीएल सीजन 13 में सीएसके की टीम का प्वाइंट्स टेबल में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा। जहां टीम के सभी खिलाड़ियों ने खराब परफॉर्मेंस दिखाई। जिसकी वजह से टीम प्लेऑफ की रेस में नहीं पहुंच सकी। आकाश ने कहा, ‘सीएसके को मेगा ऑक्शन की जरूरत है, क्योंकि टीम के पास ज्यादा ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हें वह रिटेन कर सके।’

दरअसल, फेसबुक लाइक चैट पर फैंस के साथ बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेन वॉटसन ने पहले ही संन्यास ले लिया है। मेरे हिसाब से इमरान ताहिर को हटा देना चाहिए। इसके अलावा टीम को बल्लेबाज केदार जाधव को भी गुडबाय कह देना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर धोनी रुकते हैं और वह महज 2021 आईपीएल खेलते हैं, तो आपको 15 करोड़ रुपये 2022 सीजन में वापस मिलेंगे, लेकिन तब आप उस पैसे का क्या करेंगे? यही मेगा ऑक्शन का फायदा है, सीएसके राइट टू मैच कार्ड के जरिए उन्हें वापस टीम में ला सकता है।’

MUST READ