ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद क्रिकेट दिग्गजों की आई प्रतिक्रियाएं
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल खत्म होने तक मैच का नतीजा अभी भी नहीं निकला है। मैच अभी भी दोनों ही टीमों के पक्ष में जा सकता है क्योंकि मैच अभी बराबर स्थिति में है। भारतीय टीम इस स्थिति में कहीं न कहीं इंग्लैंड से ज्यादा बेहतर नजर आ रही है लेकिन अभी भी भारतीय टीम को ओवल टेस्ट मैच जीतने के लिए 10 विकेट लेने होंगे और इंग्लैंड का मैच जीतने के लिए अंतिम दिन 291 रन बनाने होंगे।
ओवल टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म होने के बाद क्रिकेट दिग्गजों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं। चाहे वह प्रतिक्रियाएं शार्दुल ठाकुर के शानदार बल्लेबाजी को लेकर हो या फिर ऋषभ पंत की साहस से भरी पारी को लेकर हो।
Haha really sweet…thank you guys ❤️ https://t.co/WVxx9vPQ9y
— DK (@DineshKarthik) September 5, 2021
Can’t see this being anything other than a draw! India’s bowling apart from Bumrah will struggle. If only Ashwin was playing… oh Kohli it’s good to have independent thinkers in your team
— Nick Compton (@thecompdog) September 5, 2021
England team walking back after fielding for almost 150 overs. #ENGvsIND pic.twitter.com/TVXx1pt37l
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 5, 2021
All results are possible at the #Oval in #INDvENG match. But, India definitely has got the edge.
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) September 5, 2021
Any batsman, I repeat Any batsman in the world would be happy with three fifties in his first four test matches, Let alone someone who is batting in the lower middle order. @imShard take a bowl. Just Made it look so easy. Loved it 😁 #INDvENG #LordShardul
— Kshemal Waingankar (@kshemalw) September 5, 2021
ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन खेल जब शुरू हुआ तो पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम पर हावी हो गई। इंग्लैंड ने भारतीय टीम के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पहले सेशन में ही चलता कर दिया था। उन खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा अजिंक्य रहाणे और भारतीय कप्तान विराट कोहली शामिल थे। और ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में वापसी कर लेगी लेकिन उसके बाद पहले पारी में भारतीय टीम को संकट से उबारने वाले लार्ड शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने एक और अर्धशतक लगा दिया। वही ऋषभ पंत ने भी आखिरकार इस सीरीज का पहला अर्धशतक लगा ही दिया और भारतीय टीम को एक ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया जहां से यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम में मुकाबला जीत सकती है।