क्रिकेट दिग्गजों ने अपने अपने अंदाज में दी रोहित शर्मा को शतकीय पारी की बधाई
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। लेकिन उस भारतीय बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को लेकर रही जो ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतक लगाकर पूरी तरह से छा चुके हैं। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन वह शतक नहीं लगा पा रहे थे लेकिन आखिरकार ओवल टेस्ट मैच में वह मौका आ ही गया जब मोईन अली की गेंद पर रोहित शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में छक्ककर अपना विदेश में पहला शतक पूरा किया। रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का यह आठवां शतक था लेकिन विदेश में यह रोहित शर्मा का पहला शतक था। उनके शतक के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज में बधाई देते नजर आ रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा के शतक के बाद बधाइयों का लगाया तांता
रोहित शर्मा के ओवल टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने के बाद भारतीय टीम के विस्फोटक पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें अपने ही अंदाज में बधाई देते हुए ट्वीट किया कि ” शानदार जबरदस्त जिंदाबाद जहां रहा कठिन हो जाती है वहीं पर खिलाड़ी अपनी असली काबिलियत दिखाते हैं पहला विदेशी शतक बेमिसाल।
Shaandar Zabardast Zindabad.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 4, 2021
When the going gets tough the tough get going. Outstanding first overseas Test hundred from #RohitSharma .
Class ! pic.twitter.com/aw3NYCuO5y
वहीं भारतीय टीम के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” एक उच्च श्रेणी के खिलाड़ी की एक शीर्ष श्रेणी की पारी। रोहित शर्मा को प्रणाम करता हूं यह एक सीरीज परिभाषित करने वाली पारी हो सकती है। आइए एक बड़ी बढ़त हासिल करें।
A top class innings from a high class player. Take a bow #RohitSharma .
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 4, 2021
Could well be a series defining innings.
Come on, let’s get a big lead. pic.twitter.com/2M48YepWO2
Oh yeahhhhhhh SHAM ❤️ love that brotherman.
— DK (@DineshKarthik) September 4, 2021
What a time to do it 🥳 #Hitman#ENGvIND pic.twitter.com/WY3y7Zpmo5
Because u just scored your first overseas hundred 😁👏🏽!! Hitman you beauty 👊🏽👊🏽 @ImRo45 pic.twitter.com/tgzAziTRN9
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 4, 2021