BREAKING :भारत – श्रीलंका वनडे सीरीज पर पड़ी कोरोना की मार, BCCI ने बताया कब होगा पहला मैच
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज पर भी कोरोना का असर पड़ता दिखाई दे रहा है। शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है और टीम को वहां 3 वनडे और 3 टी 20 मुकाबले खेलने है जिसकी शुरुआत पहले 13 जुलाई से होनी थी लेकिन श्रीलंका टीम के बैटिंग कोच को कोरोना होने के बाद बताया गया कि वनडे सीरीज का पहला मैच 17 जुलाई को होगा। इसके बाद फिर श्रीलंका टीम के वीडियो एनालिस्ट भी कोरोना की चपेट में आ गए जिसे देखते हुए सीरीज को रद्द करने की बातें हो रही थी लेकिन अब BCCI ने इसपर बड़ा ऐलान करते हुए सीरीज शुरू होने की तारिख बदल दी है।
आपको बता दें कि BCCI ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब पहला वनडे मुकाबला 13 जुलाई की जगह 18 जुलाई को खेला जाएगा और फिर दूसरा मैच 20 और तीसरा 23 जुलाई को खेला जाएगा। इसी के साथ ही 3 टी 20 सीरीज के मुकाबलों में भी बदलाव किया गया है और अब पहला मुकाबला 25 जुलाई, दूसरा 27 और फिर अंतिम मैच 29 तारिख को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले श्रीलंका के प्रेमदासा क्रिकट ग्राउंड में खेले जाएंगे। ऐसे में अब टीम इंडिया को तैयारी करने के लिए और समय भी मिल जाएगा।
श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है और राहुल द्रविड़ को टीम का हेड कोच बनाया गया है। सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया आपस में भी अभ्यास मैच खेल रही है जिसे देखकर ही भारत की प्लेइंग इलेवन को भी चुना जा सकता है। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी भी मौजूद हैं और टी 20 वर्ल्ड कप से पहले सभी खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।