देश भर में कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ छेड़ेगी आंदोलन ‘आंदोलन समिति’ का हुआ गठन
2024 लोकसभा चुनाव के पहले अपनी सियासी ताकत को पाने के लिए अब कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का इरादा बना लिया है। इसके लिए बकायदा एक कमेटी का भी गठन कर लिया गया है जो राष्ट्रीय मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने का प्लान तैयार करेगी ।खास बात यह है कि इसकी अगुवाई राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह करेंगे।
इस टीम में उत्तर प्रदेश का प्रभार देख रही प्रियंका गांधी को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है एआईसीसी की ओर से जो कमेटी घोषित की गई है उसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर आंदोलन की योजना बनाने के लिए दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में समिति का गठन किया है। इसमे उत्तम कुमार रेड्डी,मनीष चतरथ, बीके हरिप्रसाद, रिपुन बोरा ,उदित राज रागिनी नायक और जुबेर खान को शामिल किया गया है .यह सभी सदस्य दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी में रहकर देश में आंदोलन की रूपरेखा को तैयार करने में सहयोग करेंगे।
यह आप इस तरह से समझ लीजिए कि यह 2024 की तैयारी के लिए ही पूरा प्लान तैयार किया गया है इसमें कुछ मुद्दे भी शामिल कर लिए गए हैं जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा इस वक्त महंगाई को शामिल किया गया है यानी कि आने वाले दिनों में पूरे देश भर में आंदोलन देखने को कांग्रेस की ओर से मिल सकेंगे जिसमें महंगाई को ही बड़ा मुद्दा बनाया जाएगा कांग्रेस का मानना है कि जनता से जुड़े मुद्दों पर अगर आंदोलन किया जाएगा तो जनता भी उनकी ओर पुनः आकर्षित होगी और उनके वोट बैंक में भी इजाफा होगा लिहाजा इसी रणनीति को लेकर कांग्रेस की ओर से कमेटी का गठन किया गया है यानी कि आने वाले दिनों में चुनावी राज्यों में आंदोलन तो होंगे ही बल्कि अन्य राज्य में भी 2024 को टारगेट करके आंदोलन शुरू किए जाएंगे ।अब कांग्रेस का एक लक्ष्य 2024 ही फिलहाल नजर आ रहा है और उसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से हो जाएगी जब वहां पर आक्रामक शैली से चुनाव प्रचार किया जाएगा और कांग्रेस की ताकत को बढ़ाने का काम किया जाएगा ।बहरहाल अब इस दिशा में आंदोलन का इंतजार होगा इस आंदोलन में जनता का कितना सपोर्ट होता है।