कांग्रेस के दिग्गज नेता का दावा: अफगानिस्तान में कब्जा करने वाले तालिबानियों में 2 भारतीय भी शामिल!
अफगानिस्तान में तालिबान के कहर की तस्वीरें पूरी दुनिया देख रही है तालिबानी लड़ाके अफगानिस्तान के कई शहरों और राजधानी काबुल की सड़कों में कंधो पर हथियार टांगे आतंक मचाते हुए नजर आ रहे हैं। काबुल में कब्जे के बाद अफगानिस्तान में तालिबान ने अपना सितम ढाना भी शुरू कर दिया है। सड़कों में लोगों के साथ बदसलूकी की जा रही है तो महिलाओं के साथ अत्याचार की भी खबरें सामने आ रही है लोगों में भय का माहौल पूरी तरह देखा जा रहा है। इसी बीच एक ऐसा दावा किया गया जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। अफगानिस्तान में तालिबानी लड़ाकों को लेकर दावा किया गया और कहा गया कि तालिबानी लड़ाकों में 2 भारतीय भी शामिल हैं।
यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने किया है बात चौका देने वाली है लेकिन कांग्रेस नेता ने अफगान में आतंक मचाने वाले तालिबान में दो भारतीयों के होने की बात कही है। दरअसल शशि थरूर ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो रिट्वीट किया वीडियो में 2 लड़ाके अफगानिस्तान की सड़कों पर खुशी से रोते हुए नजर आ रहे हैं दोनों तालिबानी लड़ाकों के हाथों में बंदूक है जिनमें से एक खुशी से रोते हुए जमीन चूमते हुए नजर आ रहा है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ऐसे वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि इन्हें सुनकर ऐसा लगता है कि वहां दो मलयाली तालिबान भी मौजूद हैं। इनमें से एक ने 8 सेकंड तक मलयाली में बात की और दूसरा व्यक्ति उसकी बात को समझता दिख रहा है।यह वीडियो पहले रमीज नाम के व्यक्ति के द्वारा ट्वीट किया गया था जिसे शशि थरूर ने रिट्वीट किया।
रमीज ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा कि यह केरल मूल के लड़ाके नहीं दिखते यह जाबुल प्रांत के बलूच लगते हैं जो ब्राह्मी भाषा बोल रहे हैं यह भाषा भी द्रविडियन परिवार की है और बलूच की भाषा है यह तेलुगू तमिल और मलयालम से मिलती है। वहीं इस ट्वीट को भी रिट्वीट करते हुए शशि थरूर ने कहा कि यह रोचक विश्लेषण है हम इस मसले को भाषाविदों पर ही छोड़ देते हैं। लेकिन हो सकता है कि यह भ्रमित मलयाली हो जो तालिबान ने शामिल हो गए हो इस संभावना को भी पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता है।