अफगानिस्तान के संकट पर भारतीयों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा-सरकार देश से कुछ छुपा रही है,पीएम मोदी की चुप्पी चिंताजनक
अफगानिस्तान की सरजमी पर तालिबान ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान का माहौल लगातार बिगड़ते ही जा रहा है। स्थिति काबू से बाहर होती जा रही है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और अफगानिस्तान के बड़े नेता देश छोड़कर भाग चुके हैं। वहीं अब दहशत में अफगानी नागरिक भी देश छोड़कर जाने की अफरातफरी में लगे हुए हैं काबुल एयरपोर्ट से भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां भीड़ के जमा होने से भगदड़ मच गई। वहीं अब ऐसी खबर सामने आ रही है की भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए अमेरिकी सेना द्वारा गोलीबारी की गई जिसमें 5 लोगों की मौत भी हो गई। इसके साथ ही भारत से सभी उड़ाने बंद कर दी गई हैं जिसके चलते अब अफगानिस्तान में फंसे भारतीय लोगों की जिंदगी भी संकट में नजर आ रही है।
वहीं भारत में अब अफगानिस्तान के संकट को लेकर सियासत तेज होते नजर आ रही है। अफगान संकट भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति बहुत खतरनाक है भारत के सामरिक हित अफगानिस्तान के मामले में दांव पर लगे हुए हैं हमारे राजदूतों और हमारे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा भी दांव पर है ऐसे में हम भारत सरकार से एक परिपक्व रणनीतिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया की अपेक्षा कर रहे हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की चुप्पी चिंताजनक और रहस्यमय है। प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को सामने आकर बताना चाहिए कि हमारे राजदूत और नागरिक किस प्रकार से सुरक्षित वापस आएंगे और अफगानिस्तान के साथ हमारे भविष्य की रणनीति क्या होगी। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार की चुप्पी बता रही थी वह कुछ देशवासियों से छुपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को देश को यह बताना चाहिए कि वह तुरंत कैसे इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए तैयार है।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के हितों किं रक्षा करने वाले हर कदम के साथ खड़ी है । लेकिन आज के ताजा हालात में जब अफगानिस्तान की सरकार गिर गई है और तालिबान ने कब्जा कर लिया है तब हम भारत सरकार से एक परिपक्व राजनीतिक प्रक्रिया की अपेक्षा करते हैं।