राहुल की अयोग्यता के खिलाफ कांग्रेस का भारी विरोध,दिल्ली-चंडीगढ़ ट्रेन रोकी, वायनाड में भी प्रदर्शन तेज

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की लोकसभा से अयोग्यता के फैसले के खिलाफ कांग्रेस द्वारा देशभर में भारी विरोध किया जा रहा है। संसद से राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस ने शनिवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी ट्रेन को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोक दिया।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और लोकतंत्र का काला दिन भी बताया।

दूसरी तरफ राहुल गाँधी के संसदीय क्षेत्र रहे वायनाड में भी प्रदर्शन तेज हो गया है। केरल के वायनाड में राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस का भारी बल भी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मौजूद रहा।

महाराष्ट्र में भी संसद के सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ महाविकास अगाड़ी विधायकों ने राज्य विधानसभा के बाहर मौन विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय ने नोटिस जारी करते हुए राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्य्ता रद्द कर दी है। मानहानि के एक मामले में राहुल गाँधी को 2 साल की सजा के ऐलान के बाद यह बड़ा फैसला सामने आया है।

MUST READ