कृषि कानूनों को लेकर संसद के बाहर हरसिमरत कौर से भिड़े कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह,जमकर हुई बेहस

नए कृषि कानूनों को लेकर लगातार संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रही अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके प्रदर्शन का अनोखा अंदाज भी देखा जा रहा है जिसमें वे संसद परिसर से आने जाने वाले तमाम सांसदों को गेहूं की बाली देकर किसानों का समर्थन और नए कृषि कानून का विरोध जता रही है। लेकिन इसी बीच बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि विरोध प्रदर्शन कर रही अकाली दल के सांसद हरसिमरत कौर से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भीड़ गए वहीं कृषि कानून को लेकर दोनों के बीच देखते ही देखते तीखी बहस होने लगी है।

दरअसल जब हरसिमरत कौर संसद परिसर से गुजरने वाले सांसदों को बुधवार को गेहूं की बाली दे रही थी उसी वक्त वहां कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह भी पहुंचे। और अचानक हरसिमरत कौर के साथ बहस होने लगी । कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू हरसिमरत कौर पर यह आरोप लगाते नजर आए कि वह नकली है और उनका यह विरोध ड्रामा है। रवनीत सिंह ने कहा कि इन्होंने ही कैबिनेट से बिल पास कराया। जब बिल पास हुआ तो यह कैबिनेट के बीच में बैठी हुई थी वही मंत्री होने के नाते उन्होंने एक बार भी होल्ड नहीं बोला और फिर बिल पास होने के बाद घर जाकर इस्तीफा सौंपा।

वही हरसिमरत कौर यह कहती नजर आई कि यह जवाब दें कि जब बिल पास हो रहा था तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी कहां थी हरसिमरत कौर ने कहा की इनकी पार्टी यानी कि कांग्रेस ने वर्क आउट कर बिल पास होने में मदद की है। गई बहस के बाद रवनीत सिंह वहां से चले गए जबकि हरसिमरत कौर और उनके साथ अकाली दल के नेता विरोध प्रदर्शन करने में जुटे रहे।

MUST READ