कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बयान कहा -पेगासस कोई जासूसी का मुद्दा नही यह…
देश में पेगासस जासूसी कांड लगातार गर्माता ही जा रहा है जासूसी कांड के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है सदन के बाहर से लेकर सदन के अंदर तक तक पेगासस को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है आलम यह है कि संसद का मानसून सत्र पेगासस मुद्दे को लेकर विपक्ष के विरोध के चलते ठप्प पड़ा हुआ है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना मोबाइल फोन तक टैप होना बता दिया है। वही अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पेगासस को लेकर बयान दिया है।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पेगासस को लेकर कहा कि पेगासस राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है यह कोई जासूसी मुद्दा नहीं है ।दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि इसराइल ने पेगासस सॉफ्टवेयर भारत को बेचा है अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, अधिकारियों की जासूसी करती है तो उनकी सारी जानकारी इजराइल की सरकार को मिल जाएगी। बता दें कि दिग्विजय सिंह से पूर्व राहुल गांधी ने भी पेगासस को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ा था जिसके बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया है और सरकार को इस मुद्दे में घेरने का एक और प्रयास किया है।