कांग्रेस आलाकमान तय करेगा पंजाब का नया कप्तान, विधायक दल की बैठक में हुआ निर्णय
पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं हो पाया है ।विधायक दल की बैठक ने निर्णय लिया है कि पंजाब का अगला सीएम पार्टी आलाकमान ही तय करेगा।
कांग्रेस आलाकमान के द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक अजय माकन ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 80 में से 78 विधायकों ने हिस्सा लिया। अजय माकन ने बताया कि विधायक दल की बैठक के बाद पंजाब के नए सीएम चुनने का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पास हुए दोनों प्रस्ताव की जानकारी सोनिया गांधी को दे दी गई है।
वहीं पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि विधायक दल की बैठक में अमरिंदर सिंह के काम की तारीफ हुई है कैप्टन ने काबिलियतब से सरकार चलाई कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी चुनौतियों का सामना किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस में सभी ने कहा कि हम अपनी पुरानी परंपरा का पालन करते हुए चाहते हैं कि पहले की तरह ही कांग्रेस अध्यक्ष विधायक दल के नेता का चयन करें।