एक बार फिर उत्तरप्रदेश का दौरा करेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, योगी सरकार पर होगा बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस लगातार अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए मेहनत कर रही है। और इस पूरे कवायद में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ खड़ी हुई हैं वे लगातार ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न केवल एकजुट कर रही हैं बल्कि बीजेपी की नीतियों के खिलाफ प्रचार तंत्र की भी अगुवाई कर रही है ।

प्रियंका गांधी आईटी सेल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को गांव-गांव एक्टिव कर चुकी है जो ब्लॉक लेवल पर कांग्रेस की खोई ताकत को वापस लाने के लिए जुटे हुए हैं ।एक बार फिर अब प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं प्रियंका 10 और 11 सितंबर को लखनऊ में रहेंगी। इसके साथ वे आसपास के जिलों में भी किसानों से मुलाकात कर सकती हैं ।इसके अलावा यहां पर अलग-अलग जिलों के अध्यक्षों के साथ में प्रियंका गांधी की बैठक भी होगी और विधानसभा स्तर पर क्या रणनीति अपनाई जाए इस पर भी मंथन किया जाएगा ।

प्रियंका गाँधी लगातार केंद्र और यूपी की भाजपा सरकार पर हमला कर रही हैं। महिलाओ की सुरक्षा ,महंगाई ,स्वास्थ किसानो के मुद्दें पर प्रियंका सीएम योगी और प्रदेश सरकार को निशाने पर ले रही हैं ऐसे में उत्तरप्रदेश के अपने इस दौरे में प्रियंका सीधा जमीन पर पहुंचकर योगी सरकार पर बड़ा प्रहार कर सकती हैं।

जाहिर सी बात है प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस को एक अच्छे मार्जिन से आगे ले जाने के लिए जुटी हुई हैं और इसके लिए वे सतत प्रयास भी कर रही हैं ।मकसद साफ है कार्यकर्ताओं को एकजुट करके कांग्रेस को मजबूत किया जाए ।अभी तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस लंबे अरसे से पिछड़ रही थी लेकिन अब प्रियंका गांधी लगातार कार्यकर्ताओं के साथ जुटी हुई है और 10 और 11 सितंबर को दौरा इसी कवायद का एक बड़ा हिस्सा है जब चुनावी रणनीति को अंजाम दिया जाएगा।

MUST READ