कांग्रेस ने पूछा- ‘कवच’ कहां था?

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद युवक कांग्रेस अध्यक्ष बी श्रीनिवास ने रेलमंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया-एक ट्रेन डिरेल होकर दूसरे रेलवे ट्रैक पर चली गई। तब .’कवच’ कहां था? 300 के आसपास मौतें, करीब 1000 घायल। इसके लिए कोई तो जिम्मेदार होगा। ‘कवच’ प्रणाली ट्रेनों को टकराने से रोकती है, लेकिन इस रूट में इसका प्रयोग नहीं हुआ होगा।

MUST READ