Twitter से टक्कर – राहुल गांधी ने ट्विटर को बताया पक्षपाती, कहा – यह मेरे लगभग 2 करोड़ फॉलोवर्स के विचारों को नकार रहा है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों केंद्र सरकार के साथ-साथ ट्विटर के विरुद्ध भी जंग लड़ रहे हैं। ट्विटर के द्वारा राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी और कई अन्य नेताओं के अकाउंट लॉक कर दिए गए हैं जिसके बाद से लगातार राहुल गांधी ट्विटर के ऊपर सरकार के साथ सांठगांठ होने के आरोप मढ़ रहे हैं। वही अब राहुल गांधी ने ट्विटर पर सीधे तौर पर भेदभाव पूर्ण होने का इल्जाम भी लगा दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि मेरा ट्विटर अकाउंट बंद करके ट्विटर हमारे राजनीतिक सिस्टम में दखल दे रही है। और एक राजनेता के तौर पर मुझे यह पसंद नहीं है। यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है ।यह हमला राहुल गांधी पर नहीं है। इससे सिर्फ मेरी आवाज को नहीं दबाया जा रहा है ।मेरे 19-20 मिलियन फॉलोवर्स हैं, आप उन्हें विचार रखने के अधिकार से वंचित कर रहे हैं।

राहुल ने कहा कि यह न केवल स्पष्ट रूप से गलत है बल्कि इस विचार का भी उल्लंघन है कि ट्विटर एक तटस्थ मंच है। निवेशकों के लिए, यह एक बहुत ही खतरनाक बात है। राजनीतिक संदर्भ में पक्ष लेने से ट्विटर पर असर पड़ेगा।

राहुल ने कहा लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं, हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, मीडिया नियंत्रित है और मुझे लगा कि यहां प्रकाश की एक किरण है जहां हम जो सोचते हैं उसे ट्विटर पर डाल सकते हैं। लेकिन ऐसा नही है ट्विटर पक्षपाती है और यह वही सुनता है जो आज की सरकार बोलती है।

राहुल ने कहा कि हम एक भारतीय के तौर पर यह सवाल पूछना होगा कि क्या हम कंपनियों को अपनी राजनीतिक प्रणाली को परिभाषित करने देना चाहते हैं या अपनी राजनीति को स्वयं हम खुद से परिभाषित करना चाहते हैं।

बता दें कि बीते दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर के ऊपर सरकार के साथ सांठगांठ होने के आरोप लगाए थे जिसके बाद अब राहुल गांधी ने भी ट्विटर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

MUST READ