भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की वापसी पर इंग्लैंड के कोच का आया बड़ा बयान

Liberal Sports Desk : भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स टेस्ट हारकर सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है। इंग्लैंड टीम के लिए इस समय सबसे बड़ी चिंता उनकी तेज गेंदबाजी बनी हुई है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहले ही चोट के कारण पूरे साल से बाहर हो गए हैं। तो वहीं भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड भी चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए। फिर लॉर्ड्स टेस्ट में मार्क वुड भी चोटिल हो गए हैं। और क्रिस वोक्स पहले से ही चोटिल हैं। ऐसे में लगातार यह बात चर्चा में आ रही है कि क्या बेन स्टोक्स जो कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं क्या उनकी तीसरे टेस्ट में वापसी होगी इसी को लेकर इंग्लैंड के कोच ने बयान दिया है।

इंग्लैंड के प्रमुख कोच सिल्वरवुड ने साफ तौर पर यह बात कह दी है कि भले सीरीज में वापसी के लिए बेन स्टोक्स की जरूरत हो लेकिन हम बेन स्टोक्स पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाना चाहते। बेन स्टोक्स को जितना समय चाहिए हम उन्हें उतना ही समय देंगे हम उन पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाना चाहते।

क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि ऐसे मामलों में हम किसी पर दबाव नहीं बना सकते। हम बेन स्टोक्स की वापसी का तब तक इंतजार करेंगे जब तक स्टोक्स खुद आकर हमसे यह ये कहेंगे कि मैं अब वापसी के लिए तैयार हूं। इस समय बेन स्टोक्स अपना और अपने परिवार का पूरी तरह से ध्यान रखें हम उन पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाएंगे और हम यह चाहते भी हैं कि बेन स्टोक्स जब वापसी करें तो पूरी दमदार वापसी करें।

MUST READ