भारत मे तालिबान का समर्थन करने वालों पर सीएम योगी का बड़ा हमला,कहा – इन सभी के चहरे ..
भारत में लगातार अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद राजनीतिक सरगर्मी उबाल मार रही है। अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत को लेकर भारत में कुछ लोग तालिबान के इस कब्जे को जायज ठहरा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग तालिबान की इस लड़ाई को हिंदुस्तान की आजादी की लड़ाई से जोड़ रहे ।तालिबान के समर्थन करने वाले ऐसे सभी लोग अब सीधा योगी आदित्यनाथ के निशाने पर आ गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालिबान का समर्थन करने वाले व्यक्तियों को लेकर बड़ा हमला किया है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में तालिबान की तरफदारी करने वाले व्यक्तियों को निशाने पर लिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग तालिबान का समर्थन कर रहे हैं अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के साथ क्रूरता की जा रही है लेकिन कुछ लोग बेशर्मी से तालिबान का समर्थन करने में लगे हुए हैं इन सभी के चेहरे एक्सपोज किए जाने चाहिए इन्हें जनता के सामने लाना चाहिए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश से ही समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान रहमान ने तालिबान का समर्थन करते हुए तालिबान की लड़ाई को हो भारत की आजादी की लड़ाई के साथ तुलना की थी जिसके बाद उनके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया उत्तर प्रदेश से ही मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भी तालिबान के अफगानिस्तान में कब्जे को जायज ठहराया था। इसके साथ ही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने भी तालिबान को बकायदा मुबारकबाद तक पेश कर दी थी और कहा था कि हिंदी मुसलमान तालिबान को सलाम करता है। इन सभी विवादित बयानों के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालिबान को लेकर समर्थन करने वालों पर हमला किया है।