सीएम योगी ने प्रियंका गांधी पर ली चुटकी ,कहा – वह तो अंतरराष्ट्रीय नेता हैं,जितना यूपी आती हैं उससे ज्यादा इटली …

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल मैदान में उतर चुके हैं। इसी के साथ एक दूसरे के विरुद्ध जुबानी जंग भी छिड़ चुकी है और वार करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। भाजपा ,बसपा ,सपा और कांग्रेस के नेता अपने अपने राजनैतिक मंसूबों को लेकर उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो चुके हैं। जहां एक ओर विपक्षी दल सपा और कांग्रेस सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर ले रहे हैं तो योगी भी जमकर पलटवार कर रहे हैं।

हाल ही में एक मीडिया साक्षात्कार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर चुटकी ले ली और अपने ही अंदाज में तंज कस दिया। जब साक्षात्कार के दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस आपके विरुद्ध प्रियंका गांधी को मैदान में उतारती है तो क्या मुख्य चुनौती के तौर पर आप इसे देखते हैं?.. इसके जवाब पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी पर धीरे से तंज कसते हुए कहा कि’ वे तो बहुत बड़ी नेता है राष्ट्रीय नेता हैं प्रदेश में क्यों अपनी प्रतिभा को खपाना चाहती हैं वो अंतरराष्ट्रीय नेता हैं जितना उत्तर प्रदेश में आती है उससे ज्यादा शायद वे इटली में गई होंगी’ इसके बाद योगी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नेताओं को बड़े-बड़े चुनाव लड़ना चाहिए, राष्ट्रीय चुनाव लड़ना चाहिए प्रदेश स्तर के तो छोटे-छोटे चुनाव होते हैं।

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय हैं वे लगातार भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोल रही हैं उत्तर प्रदेश के तमाम मुद्दों को भी उठाने में सक्रियता से नजर आ रही हैं । ऐसे में योगी आदित्यनाथ जी कांग्रेस नेता पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

MUST READ