सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर साधा निशाना , बताया महिला, दलित और हिंदू विरोधी
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश की विकास की रफ्तार को और तेज करने में जुट गए हैं तो वहीं दूसरी ओर चुनावी सरगर्मी को देखते हुए विपक्ष पर लगातार उनके द्वारा निशाना साधने का क्रम भी जारी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अलग-अलग जनपदों में पहुंचकर शिलान्यास और कई लोकार्पण किए इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा जिसका केंद्र बिंदु समाजवादी पार्टी रही।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए बोला कि सपा का चेहरा महिला ,दलित और हिंदू विरोधी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तालिबान किस तरह अफगानिस्तान में बर्बरता कर रहा है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है लेकिन समाजवादी पार्टी तालिबान का समर्थन कर रहे हैं इसलिए जो भारत और महिला विरोधी गतिविधियों में समर्थन करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के विधायकों को विकास से कोई मतलब ही नहीं है उनके लिए विकास का मतलब केवल स्वयं का विकास तथा सफाई खानदान का विकास होता है।
योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खाने के कारण गोवंश की क्षति के बारे में शिकायत मिलती थी लेकिन आज ऐसा नहीं है अब जो ऐसा दुस्साहस करेगा वह खामियाजा भुगतने को तैयार रहें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही प्रदेश है जहां 2017 के पहले कोई गौ माता सुरक्षित नहीं रहती थी और आज गौ माता को छेड़ने वाला अपने आप को सुरक्षित महसूस से नहीं करता होगा।