दिल्ली में सीएम शिवराज ने किया मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन , 108 कमरों के साथ है बेहद खास

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दिल्ली में नए मध्य प्रदेश भवन का उद्घाटन किया।उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज के साथ प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि इस भवन में रुकने के लिए 108 कक्ष, बड़ा सभाकक्ष और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए व्यवस्था भी है। इस भवन ने मध्य प्रदेश की संस्कृति और परंपराओं को उकेरने का काम किया है। आज की आवश्यकताओं के हिसाब से जो जरुरी चीजें थीं उन सब की व्यवस्था इस भवन में है.

बता दें कि मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। साल 2018 के पिछले चुनाव में भाजपा को कांग्रेस के सामने हार झेलनी पड़ी थी। हालाँकि सिंधिया की बगावत के बाद 2020 में भाजपा ने एक बार फिर से सरकार बनाई। ऐसे में अब सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं।

MUST READ