सीएम सरमा का कमलनाथ पर ताबड़तोड़ प्रहार,एमपी पहुँच बोले – दुनिया में नहीं देखा इनसे थका चेहरा…!

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपाई स्टार प्रचारकों की टीम एमपी की सियासी जमीन पर अभी से ही कमर कसने लगी है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा शनिवार को जबलपुर के दौरे पर पहुंचे। यहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ पर हमलो की बौछार कर दी। सीएम सरमा ने कहा कि उन्होंने कमलनाथ से थका चेहरा दुनिया में कहीं नहीं देखा।

कांग्रेस की बनी सरकार तो मीडिया हो जायेगा बैन

सीएम हिमंता सरमा ने कई टीवी समाचार एंकरों के बहिष्कार की भारत गठबंधन की घोषणा पर भी निशाना साधा और चुटकी ली। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस बहिष्कार और मीडिया सेंसरशिप का इतिहास 1975 से शुरू होता है। यह नया नहीं है। यह आपके लिए एक रिहर्शल है। किसी भी कारण से, यदि कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी, मीडिया सेंसर हो जाएगा लेकिन इसरो ने सही समय पर चंद्रयान बनाया है। मैं पूरी कांग्रेस पार्टी को चंद्रमा पर सरकार बनाने के लिए भेज दूंगा। सीएम सरमा ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह बचकानी बात है.

दुनिया का सबसे थका चेहरा हैं कमलनाथ

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि दुनिया में कांग्रेस नेता कमल नाथ से ज्यादा थका हुआ चेहरा किसका है? अगर शिवराज सिंह चौहान और कमल नाथ जी को एक मंच पर खड़ा किया जाए, तो कमल नाथ जी बहुत थके हुए दिखते हैं.सीएम सरमा ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर विकास हुआ है और मैं चाहता हूं कि चुनाव के बाद इसमें बढ़ोतरी हो। भारत गठबंधन ने खुले तौर पर हिंदुओं का विरोध किया है… मुझे उम्मीद है कि लोग इसका संज्ञान लेंगे और इसे देखकर ही वोट करेंगे।’

MUST READ