अपने 86 वर्षीय पिता के विवादित बयान मामले पर बोले सीएम भूपेश -कानून से ऊपर कोई नहीं ,पुत्र के रूप में करता हूँ सम्मान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 86 वर्षीय पिता नन्द कुमार के खिलाफ ब्राह्मण वर्ग पर की गयी टिप्पणी के चलते सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। लेकिन मामला दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया में ये मुद्दा उठ गया कि नन्द कुमार बघेल मुख्यमंत्री के पिता हैं ऐसे में उनपर करवाई नहीं होगी लेकिन जैसे ही यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची उन्होंने इस मामले में खुलकर कहा कि हमारी सरकार में कानून के ऊपर कोई भी नहीं है।

अपने 86 वर्षीय पिता द्वारा ब्राह्मण वर्ग पर विवादित टिप्पणी को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि उनके पिता नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरुद्ध की गयी टिप्पणी की जानकारी लगी भूपेश बघेल ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे यह बात पता चली है कि लोग कह रहे हैं कि नंदकुमार बघेल पर इसलिए करवाई नहीं होगी क्योंकि वो सीएम के पिता हैं।

सीएम भूपेश ने कहा कि एक पुत्र के तौर पर मैं अपने पिता का सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता है जो सार्वजानिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। सीएम भूपेश ने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हो। सीएम ने कहा कि अगर उनके पिता ने ऐसा कोई बयान दिया है तो मैं माफ़ी मांगता हूँ इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा कानून के अनुसार ही करवाई की जाएगी।

दरअसल बीते माह लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश के पिता नन्द कुमार बघेल ने ब्राह्मणो को लेकर बयान दिया था जिसमे उन्होंने ने कहा था कि अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा था कि ब्राह्मण विदेशी हैं और हम आंदोलन कर वापस उन्हें विदेश (रूस वोल्गा )भेजेंगे। ब्राह्मण सुधर जाएँ या विदेश (रूस वोल्गा )जाने को तैयार हो जाएँ। वहीँ सोशल मीडिया में मुद्दा गर्माने के बाद सीएम भूपेश को इस मामले में सामने आकर बोलना पड़ा। और उन्होंने साफ़ कर दिया कि वे इस मामले में एक पुत्र के नहीं बल्कि एक मुख्यमंत्री के कर्तव्य को निभाएंगे।

MUST READ