यूएई में होते हुए क्रिस गेल ने पाकिस्तान जाने का किया ट्वीट, जानें क्या है मामला
Liberal Sports Desk : वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल इस समय आईपीएल खेलने के लिए यूएई में मौजूद हैं। लेकिन उनके एक ट्वीट ने सभी को चौंका दिया है। क्योंकि क्रिस गेल ने अपने एक ट्वीट के जरिए यह कहा है कि वह कल पाकिस्तान जा रहे हैं कौन-कौन उनके साथ आना चाहता है। लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या क्रिस गेल आईपीएल छोड़कर पाकिस्तान जा रहे हैं? इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर क्या है यह पूरा मामला।
क्रिस गेल के ट्वीट ने सभी को चौकाया
क्रिस गेल का यह ट्वीट न्यूजीलैंड की टीम को लेकर किया गया है। आपको बता दे न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने के लिए आई हुई थी। लेकिन टॉस के ठीक 10 मिनट पहले न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान से लौटने का फैसला किया और इसका कारण सिक्योरिटी को बताया।
न्यूजीलैंड टीम के अचानक दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान के फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बेहद नाराज नजर आए। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के रवैये पर सवाल भी उठाए और न्यूजीलैंड को इस तरह से वापस लौटने की कड़ी आलोचना भी पूर्व खिलाड़ियों ने की।
क्रिस गेल के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी एक ट्वीट किया और लिखा कि आइए आपका स्वागत है हम आपसे पाकिस्तान में मिलते हैं।
फिलहाल क्रिस गेल यूएई में आईपीएल खेलने के लिए गए हुए हैं। जहां उन्हें पंजाब किंग्स की टीम से खेलना है। लेकिन कहीं ना कहीं क्रिस गेल का यह ट्वीट न्यूजीलैंड की टीम के अचानक वापस जाने को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है।