छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल का New Year पर बड़ा तोहफा , मजदूरों के लिए किये ये ऐलान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को नए साल के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आप सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।यह नया वर्ष हम सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। नए वर्ष में सब लोग जीवन और कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ें, ऐसी कामना करता हूँ।जीवन में नई उम्मीदें और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हम सब 2023 का स्वागत करते हैं।

सीएम बघेल ने नववर्ष की बधाई के साथ ही राज्य के मजदूरों के लिए बड़ा तोहफा भी दिया है। सीएम बघेल ने ऐलान किया कि अब मजदूर के बच्चे मजदूर नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि आज नववर्ष के अवसर पर घोषणा करता हूँ. श्रमिकों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं, चौथी-पाँचवी के बच्चों को सैनिक स्कूल, नवोदय में प्रवेश के लिए नि:शुल्क कोचिंग और आधारभूत प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा श्रमिक सहायता योजना राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार की जाएगी।

सीएम बघेल ने आज नववर्ष 2023 के शुभारंभ अवसर पर श्रमवीरों को “श्रमिक सियान योजना” के तहत 10-10 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता भी वितरित की।साथ ही निर्माण श्रमिक उत्कृष्ट खेल के लिए श्रमिकों के बच्चों को 50-50 हज़ार रुपए की सहायता राशि प्रदान की।

MUST READ