चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म जारी,क्या अंतिम साबित होगा उनके लिए लॉर्ड्स टेस्ट?
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से शुरू हुए लॉर्ड्स टेस्ट में एक ओर जहां लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की तो वही विराट कोहली ने भी थोड़ी-थोड़ी अपनी वही ले वापस पकड़ते हुए भी दिखाई दिए। भारतीय टीम ने जहां पहले दिन का खेल खत्म होने तक 276 रन बना लिए हैं और चारों तरफ भारत की बल्लेबाजी की ही चर्चा हो रही है तो भारत की बल्लेबाजी में मध्यक्रम की रीढ़ कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की लगातार आलोचना हो रही है। और इस आलोचना की वजह है चेतेश्वर पुजारा की लगातार चल रही खराब फॉर्म।
पिछली 10 पारियों में मात्र 21 रन है उच्च स्कोर
चेतेश्वर पुजारा का जब भी नाम लिया जाता है तो सबके जुबान में एक ही चीज सामने आती है और वह चीज है चेतेश्वर पुजारा कि अडिग बल्लेबाजी। क्योंकि चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक शानदार बल्लेबाजी करते आए हैं चाहे फिर बात मैच बचाने की हो या फिर बेहतरीन तरीके से रन बनाने की हो। लेकिन चेतेश्वर पुजारा काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन सबसे खराब फॉर्म उनकी मौजूदा दौर की कही जाएगी जहां पिछली 10 पारियों में उनका उच्च स्कोर मात्र 21 का है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली हो या टीम मैनेजमेंट सभी चेतेश्वर पुजारा की क्षमताओं को जानते हैं और लगातार उनकी खराब फॉर्म के बावजूद उनका बचाव करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में लॉर्ड्स टेस्ट से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली ने यहां तक कहा था कि हम पुजारा की खराब फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है। उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए वे जानते हैं कि वापसी कैसे करनी है लेकिन चेतेश्वर पुजारा की जो स्थिति नजर आ रही है उससे तो यह कहना गलत नहीं होगा कि अब उनके ऊपर बेहद दबाव बढ़ता जा रहा है और अब हो भी सकता है कि लॉर्ड्स टेस्ट उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट भी ना बन जाए क्योंकि सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड में ही मौजूद हैं।
चेतेश्वर पुजारा की अंतिम 10 टेस्ट पारियों की बात की जाए तो चेतेश्वर पुजारा का यह रिकॉर्ड बेहद दी खराब होता जा रहा है चेतेश्वर पुजारा पूरी तरह से असहाय नजर आ रहे हैं अब लॉर्ड्स टेस्ट के बाद चेतेश्वर पुजारा शायद ही अगले टेस्ट में नजर आए।
पुजारा की अंतिम 10 टेस्ट पारी इस प्रकार हैं
9,12,4,15,8,17,0,7,21,15
पुजारा की यह अंतिम 10 टेस्ट पारियां यह बता रही हैं कि चेतेश्वर पुजारा इस वक्त पूरी तरह से अपना आत्मविश्वास होते हुए नजर आ रहे हैं।