चरणजीत सिंह चन्नी बनेंगे पंजाब के नए CM ,कांग्रेस आलाकमान ने आखिरी वक्त में लिया फैसला

अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से ही लगातार पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कई नाम सामने आ रहे थे रविवार शाम तक सुखजिंदर सिंह रंधवा का सीएम बनना लगभग तय हो गया था लेकिन तमाम कयासों के बीच आखिरकार कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया।

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर पंजाब के नए सीएम के नाम का ऐलान किया। हरीश रावत ने कहा कि मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि चरणजीत सिंह चन्नी के नाम को सर्वसम्मिति से पंजाब कांग्रेस में विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।

बता दें कि रविवार शाम तक लगभग सुखजिंदर सिंह का नाम सीएम के तौर पर सुर्खियों में था लेकिन अचानक हरीश रावत के ट्वीट ने उन तमाम कयासों को नकारते हुए चरणजीत सिंह के नाम का ऐलान कर दिया। बता दें की चरणजीत सिंह पंजाब के सीएम बनने वाले पहले दलित नेता होंगे।

MUST READ