सेंट्रल विस्टा पर बिना PPE किट एंट्री पर लगा प्रतिबंद, जाने क्या है पूरा मामला

नेशनल डेस्क:– कोरोना की स्थिति को देखते हुए और इसके फैलाव को रोकने के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के अगले चरण के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ-साथ गैर-जरूरी किसी भी वस्तु के साथ प्रवेश करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही आपको बता दें कि, इस चरण में एक कॉमन सचिवाल का काम होना है। विभाग ने यहां काम करने वालों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें इस क्षेत्र में बिना पीपीई किट पहने प्रवेश करने पर भी प्रतिबद्ध लगा दिया है।

What is 'Central Vista' and why it is being opposed; Zee explains the  controversial project | India News | Zee News

एक समाचार को मिले एक टेंडर दस्तावेज के अनुसार, इस क्षेत्र में दाखिल होने पर फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और पीपीई किटअनिवार्य है। वहीं सेन्ट्रल विस्टा के पोर्टल पर साइट पर फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी प्रभारी अभियंता द्वारा पहचाने गए अधिकृत कर्मियों द्वारा की जानी चाहिए। ठेकेदार अनाधिकृत व्यक्तियों को फोटो/वीडियो लेने से दूर रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करेगा। जानकारी देते हुए बतादे कि, सेंट्रल विस्टा परियोजना के पहले तीन सामान्य सचिवालय भवनों के लिए 3408 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से निविदा पिछले महीने जारी की गई थी, जिसके लिए 15 जून को बोलियां लगाई जानी है।

MUST READ