लग्जरी जेट प्लेन के साथ पंजाब के नए सीएम की तस्वीर पर कैप्टन के मीडिया सलाहकार ने कसा तंज,कहा – वाह गरीबो की सरकार !
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब के नए सीएम के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रदेश की कमान संभाल ली है। और प्रदेश की कमान संभालने के साथ ही उन पर हमले होने भी शुरू हो गए हैं। लेकिन यह हमले विपक्षी दल की ओर से नहीं बल्कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल की ओर से हो रहे हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की एक लग्जरी जेट के साथ खड़े हुए तस्वीर पर तंज कसा है। इस तस्वीर में चरणजीत सिंह चन्नी के साथ पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सुखजिंदर सिंह भी साथ में खड़े हुए हैं। इस तस्वीर को कैप्टन के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट करते हुए ना केवल पंजाब के नए मुख्यमंत्री बल्कि पंजाब कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।
रवीन ठुकराल ने ट्विटर में तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि ‘ वाह गरीबों की क्या सरकार है! एक 16 सीटर लियरजेट 4 लोगों को ले जाने के लिए, जबकि 5 सीटर वाला अधिकारिक हेलीकॉप्टर उपलब्ध था। मुझे अब लगने लगा है कि मैं पिछले साढे 4 सालों से सो रहा था यह मानते हुए कि पंजाब एक आर्थिक संकट में है लेकिन यह मेरा दुर्भाग्य था।’
रवीन ठुकराल ने कहा कि हैरान करने वाली बात यह है कि इस लग्जरी के लिए कौन भुगतान कर रहा है राज्य सरकार या पंजाब कांग्रेस? ठुकराल ने कहा कि निश्चित रूप से नवजोत सिंह सिद्धू ,चरणजीत चन्नी और सुखजिंदर सिंह तो नहीं हो सकते। ठुकराल ने लिखा हालांकि मुझे लगता है कि यह आम आदमी है जो इनके इस शौक के लिए खर्चों का भुगतान करेगा।