कैप्टन का बड़ा हमला, कहा -सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को हूँ तैयार
पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह अब खुलकर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ ताबड़तोड़ हमले बोल रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ तौर पर यह ऐलान कर दिया है कि वह पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी हाल में पंजाब का मुख्यमंत्री बनने नहीं देंगे और इसके लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कैप्टन की ओर से ट्वीट कर सिद्धू के विरुद्ध हमले किए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं। कैप्टन ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सिद्धू की हार को पक्का करने के लिए उनके विरुद्ध एक मजबूत व्यक्ति को खड़ा करेंगे। कैप्टन ने कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री का चेहरा होते हैं तो पंजाब में कांग्रेस के लिए चुनाव में दहाई का आंकड़ा छूना भी एक बड़ी चुनौती होगी।
वहीं कैप्टन ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने मेरे खिलाफ बादल परिवार के विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे। कैप्टन ने कहा कि अब वे सत्ता में है अगर कर सकते हैं तो उन्हें अकाली दल के नेताओं को सलाखों के पीछे फेंक देना चाहिए।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू को ड्रामा मास्टर भी बताया। कैप्टन ने कहा कि अगर सिद्धू सुपर सीएम की तरह व्यवहार करते हैं तो पंजाब कांग्रेस के लिए कार्य कर पाना मुश्किल होगा। कैप्टन ने कहा कि ड्रामा मास्टर के नेतृत्व में कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ी बात होगी अगर वह किसी तरह चुनाव में दहाई के आंकड़े को भी छु पाती है।