अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बाद अपडेट

भारत और श्रीलंका की टीम के बीच रविवार को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम में श्रीलंका की टीम को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हराते हुए आठवीं बार एशिया कप का फाइनल अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक बार फिर से एशिया कप जीत लिया है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से काफी परेशान थी। क्योंकि इस मुकाबले में शानदार फार्म में चल रहे अक्षर पटेल चोट के कारण नहीं खेल पाए थे और श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण एशिया कप के पूरे मैच नहीं खेल पाए। अब श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की चोट को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे अक्षर पटेल

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर पटेल को हाथ में चोट लग गई थी जिसके कारण अक्षर पटेल फाइनल भी नहीं खेल पाए। तो वही श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो श्रेयस को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले बैक स्पेसम हुआ था जिसकी वजह से वो एशिया कप के पूरे मुकाबले भी नहीं खेल सके। अब अक्षर पटेल को लेकर रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें ठीक होने में लगभग 10 दिन का समय लगेगा। ऐसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह शुरुआती 2 वनडे मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

MUST READ