पंजाब के नए CM बनने जा रहे चरणजीत को कैप्टन ने दी शुभकामनाएं,लेकिन इस बात का जताया दुख

पंजाब में चली लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी को चुन ही लिया। रविवार शाम तक चरणजीत सिंह का नाम पंजाब के बनने वाले अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन अचानक उन्होंने छलांग लगाते हुए तमाम दावेदारों को पीछे छोड़ दिया और कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के अगले मुख्यमंत्री का सहरा चरणजीत सिंह के सिर पर बांध दिया।

चरणजीत सिंह चन्नी का नाम पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर मनोनीत किए जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि चरणजीत सिंह को मेरी शुभकामनाएं मुझे उम्मीद है कि वह पंजाब के सीमावर्ती राज्य को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में सक्षम है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जहां एक ओर चरणजीत सिंह को पंजाब के सीएम मनोनीत होने पर शुभकामनाएं दी तो वहीं उन्होंने इस मौके पर किसानों को लेकर दुख भी जताया। अमरिंदर सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गवाने वाले 150 किसानों के परिजनों को व्यक्तिगत रुप से नौकरी के पत्र नहीं सौंपने पर मुझे दुख हुआ है। कैप्टन ने कहां की मुझे उम्मीद है कि मनोनीत सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जल्द से जल्द ही जरूरी काम करेंगे मैं न्याय की लड़ाई में किसानों के साथ खड़ा हूं।

MUST READ