कर्नाटक की बोम्मई सरकार में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार,कई नए चहरे होंगे शामिल

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा के इस्तीफे के बाद बसवराज बोम्मई को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वही मुंबई के शपथ ग्रहण के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री बनने के बाद बसवाराज मुंबई ने दिल्ली का दौरा किया था और यह स्पष्ट किया था कि दिल्ली दौरे के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही एक बार फिर दिल्ली वापस आएंगे।

बता दे कि मंत्रिमंडल विस्तार के विषय में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया की कर्नाटक के मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को होगा उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिलने पर शाम को शपथ ग्रहण समारोह भी होगा वही बसवाराज बोम्मइ ने बताया कि पार्टी आलाकमान कर्नाटक मंत्रिमंडल के विस्तार में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा से भी बात करेगा

इससे पहले मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मइ ने सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर नए मंत्रिमंडल के लिए चर्चा की थी मंत्रिमंडल विस्तार के चलते बोम्मइ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और शीर्ष नेतृत्व के कई नेताओं से मुलाकात कर चर्चा की थी वही ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में इस बार कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

MUST READ