मप्र में चुनावी बेला में मंत्रिमंडल विस्तार.. ये विधायक अब शिवराज सरकार में मंत्री

मध्यप्रदेश में 2 माह बाद नवंबर तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला लिया और सुबह-सुबह शपथ भी दिला दी। बालाघाट से विधायक गौरीशंकर बिसेन, रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और राहुल सिंह लोधी को मंत्री बनाया गया है। जातिगत समीकरणों को साधने के लिए भाजपा सरकार ने यह निर्णय लिया है। बिसेन को ओबीसी होने के कारण मंत्री बनाया गया, जबकि शुक्ला को मंत्री बनाकर विंध्य क्षेत्र को प्रतिनिधित्व दिया गया है। राहुल सिंह लोधी को मंत्री बनाकर ओबीसी वोटबैंक और उमा भारती को साधने का प्रयास शिवराज ने किया है।

MUST READ