मुख्यमंत्री बोम्मई के दिल्ली दौरे के बाद जल्द हो सकता है कर्नाटक में मंत्रिमंडल का विस्तार
कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर आए हैं। दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्र सरकार के कई दिग्गज मंत्रियों से एवं संगठन के नेताओं से मुलाकात कर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक कर जल्द से जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की जरूरत के विषय में बताया। मुख्यमंत्री बोम्मई ने बताया कि ‘हमें अगले सप्ताह तक मंजूरी मिल जाएगी हालांकि बैठक में संभावितो की सूची पर चर्चा नहीं की है लेकिन इन मुद्दों पर जल्दी निर्णय की आवश्यकता है’।
शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री राजघाट पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की इसके साथ ही शनिवार को हुए वित्त मंत्री से भी मुलाकात करेंगे। वहीं जब पत्रकारों ने मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में उनसे चर्चा की तो मुख्यमंत्री ने जल्द ही विस्तार की बात की है। सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल में पांच उप मुख्यमंत्रियों को भी जगह दिए जाने के आसार नजर आ रहे हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री बोम्मई ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर दिल्ली दौरा करने के संकेत दिए हैं उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने आलाकमान से समय भी मांगा है ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में संतुलन बनाए रखना बोम्मई के लिए एक बड़ी चुनौती होगी हालांकि बोम्मई ने यह साफ तौर पर कह दिया है कि उनकी सरकार रबर स्टांप नहीं होगी। बोम्मई ने कहा कि उनके प्रशासन में केवल बीजेपी स्टांप होगा।