आखिरकार रंग में लौट आये बुमराह, इंग्लैंड को किया पस्त
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 303 रनों पर समेट दिया है। भारत चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मैच में पूरी तरह से बना हुआ है। और भारत को इस स्थिति में पहुंचाने का श्रेय भारत के उस तेज गेंदबाज को जाता है जो इस टेस्ट मैच से पहले तक बेहद दबाव में था। और आलोचकों का शिकार हो रहा था। हम बात कर रहे हैं भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की। जो लगातार पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे खासतौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में एक भी विकेट ना लेने के बाद जसप्रीत बुमराह आलोचकों के निशाने पर थे। लेकिन नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने तमाम आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
नॉटिंघम टेस्ट में रंग में लौटे जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम जब नॉटिंघम टेस्ट मैच में खेलने उतरी तब जसप्रीत बुमराह जाहिर सी बात है दबाव में होंगे। क्योंकि इशांत शर्मा टीम से बाहर बैठे थे और बुमराह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन जसप्रीत बुमराह ने बताया कि क्यों उन्हें टीम इंडिया का सबसे विश्वनीय बॉलर कहा जाता है। क्योंकि उन्होंने वह करके दिखा दिया। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 46 रन देकर इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को आउट किया तो लगा अब जसप्रीत बुमराह फॉर्म में आ गए हैं। लेकिन अभी जसप्रीत बुमराह का बेहतरीन स्पेल देखना बाकी था। दूसरी इनिंग में उन्होंने और भी घातक गेंदबाजी की और अपनी यॉर्कर व स्विंग गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। उन्होंने शतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे जो रूट को भी चकमा दिया। और इससे यह जरूर पता चल गया कि जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी को लेकर कितने ज्यादा भूखे थे कि उन्होंने लंबे लंबे स्पेल डाल दिए। दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 64 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे साइकल की शुरुआत में ही बुमराह ने बता दिया कि अब वे लौट आए हैं।