बुमराह ने जेम्स एंडरसन से मांगी माफी, जानिए क्या है माफी मांगने की वजह

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के बीच काफी गहमागहमी का माहौल देखा गया था। जिसमें तीसरे दिन जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह के बीच गहमागहमी बेहद बढ़ती हुई दिखाई दी थी। जिसके बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने एक यूट्यूब चैनल में बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन से माफी मांगी थी लेकिन जेम्स एंडरसन ने इसे नकार दिया।

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने एक यूट्यूब चैनल में बातचीत करते हुए बताया कि “जब जसप्रीत बुमराह जेम्स एंडरसन को बाउंसर गेंदे कर रहे थे उसके बाद विवाद बढ़ रहा था। पहले ऐसा होता था कि आप बल्लेबाज को बाउंसर गेंदे नहीं मारेंगे सिर्फ सामान्य गेंदबाज़ी करेंगे। लेकिन अब खेल बदल चुका हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह जेम्स एंडरसन के पास गए और उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा कि यह सब खेल का हिस्सा है तब एंडरसन ने उन्हें भाव नहीं दिया और आगे चल दिए इसके बाद पूरी टीम ने ठान लिया कि अब हम पूरी तरह से एकजुट होकर खेल खेलेंगे।

फील्डिंग कोच श्रीधर ने कहा कि इस घटना के बाद खिलाड़ियों में बेहद गुस्सा भर गया और इसका असर पांचवे दिन मैदान पर दिखाई दिया। जिस तरह से भारतीय टीम ने एकजुट होकर इंग्लैंड टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में मात दे दी।

MUST READ