नूंह में दंगाईयों के मकानों पर गरजा बुलडोजर.. 2.5 एकड़ में फैला अतिक्रमण होगा नेस्तनाबूद

हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद सरकार सख्त हो गई है। नलहर रोड पर अवैध रूप से बनी 45 से अधिक व्यावसायिक दुकानों को तोड़ दिया गया है। जिले में एसकेएम सरकारी मेडिकल कॉलेज के पास अवैध निर्माण को गिराया गया है। एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा कि ऐसा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर किया गया है। अतिक्रमण 2.5 एकड़ में फैला हुआ था और यह सब अवैध निर्माण था। पता चला है कि इनमें से कुछ लोगों की हाल में हुई झड़पों में भी संलिप्तता थी।

MUST READ